आया सो सब जाएगा,
राजा रंक फ़कीर,
एक सिंघासन बैठ चले,
तो एक लगे ज़ंजीर।
काई लागे ओ गोपाल,
मीरा ओ थारे काई लागे गोपाल,
राणो पूछे बाद मीरा थारो,
कई लागे गोपाल।
जहर को प्याला राणो जी भेजयो,
दे मीरा ने जाय।
कर चरणामृत पी गई रै,
आप जाणो गोपाल,
मीरा ओ थारे काई लागे गोपाल,
साँप पिटारा राणा ने भेज्यो,
दीजो मीराबई के हाथ,
खोल टिपारो मीरा देखियो रे,
बण गयो नवसरयो हार,
मीरा ओ थारे काई लागे गोपाल,
राणो पूछे बाद मीरा थारो,
कई लागे गोपाल।